प्रदेश की आवाज

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर लाइफ कॅरियर स्कूल में पूर्व प्राचार्य, प्राध्यापक एवं प्रधानपाठक को किया सम्मानित

अमला -नगर के पहले प्रायवेट सी.बी.एस.ई .स्कूल- लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्राचार्य पूर्व प्राध्यापक एवं प्रधान पाठकों को शाॅल ,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ सरस्वती एवं डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र के समक्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा व्दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
स्कूल के संचालक एवं एडवोकेट शाहिद बेग ने बताया कि इस कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला के पूर्व प्राचार्य डॉ. एम. एस. चौहान ,पूर्व प्राध्यापक डॉ.डी.आर.ववागद्रे, पूर्व संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाम्बाड़ा एल. आर. माथकर, पूर्व प्रधान पाठक देवकरण टिकारिया पूर्व प्रधान पाठक के. पी. सिसोदे को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शाँल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. एम. एस. चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय ,समानता ,एकता और शांति को बढ़ावा देती है ।पूर्व प्राध्यापक डॉ.डी.आर.वागद्रे ने कहा कि शिक्षा समाज में गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अंधविश्वास और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है ।जम्बाडा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एल. आर. माथनकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना हम ज्ञान परिपक्वता और सोचने की क्षमता से वंचित रह जाते हैं। पूर्व प्रधान पाठक देवकरण टिकारिया ने स्कूल प्रबंधन की पिछले तीन दशकों में की गई शैक्षणिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए किए गए निरंतर प्रयास की प्रशंसा की। पूर्व प्रधान पाठक के. पी. सिसोदे ने विद्यार्थी जीवन स्काउट गाइड के महत्व को रेखांकित किया तथा मानव सेवा को सर्वोपरि बताया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका श्रीमती ऋतु गुगनानी एवं शिक्षिका सोनिका जोशी ने किया तथा प्रभारी प्राचार्या छंदा सरकार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों का आभार माना।

news portal development company in india
marketmystique