म ल ब हायर सेकेंडरी शाला कैलाश नगर की छात्राओं को शालेय प्राचार्या श्रीमती मनीषा मिश्रा, व्याख्याता श्रीमती अर्चना तिवारी, प्रकाश रोड़े एवं स्टाफ की उपस्थिति में नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर हरनाम सिंह भट्टी द्वारा स्वच्छता का महत्व बताने और कचरा इकठ्ठा करने की विधि की जानकारी देने सहित स्वच्छता शपथ दिलाई गई।पुलिस यातायात मित्र होने के नाते दुर्घटनाओं और परेशानियों से बचने के लिए वैध लाइसेंस होने के बाद ही सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की समझाइश दी गई। पूर्व पैरालीगल वालेंटियर होने के रूप में छात्राओं को गुड टच व बैड टच की जानकारी देने सहित छेड़छाड़ इत्यादि घटनाओं की कहीं सुनवाई न होने पर जिला अदालत स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करने की सलाह दी गई।शाला प्राचार्या ने भट्टी का आभार व्यक्त किया

