युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आमला को श्रीरामचरितमानस भेंट की
दिनाँक 14 अगस्त 2024 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध होने के बावजूद भी, हमारे आराध्य भगवान श्रीराम जी का पोस्टर फाड़ने वाले, सीएम राईज स्कूल, आमला में पदस्थ – आरोपी शिक्षक पर निलंबन की कार्यवाही ना होना, धार्मिक सद्भावना बनाये रखने में प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है ।
इसी तारतम्य में आज दिनाँक – 23 अगस्त 2024 से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने आरोपी शिक्षक पर निलंबन की कार्यवाही की मांग करते हुए “स्वच्छता सत्याग्रह” प्रारंभ किया ।
इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस, बैतूल (शहर) अध्यक्ष – विजय पारधी द्वारा “कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, आमला” को परम पूज्य “श्रीरामचरितमानस” भेट की गई तथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “स्वच्छता सत्याग्रह” के तहत कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, आमला परिसर में झाड़ू लगाकर कचरा साफ किया ।
दीपक कुमार बरथे की रिपोर्ट