प्रदेश की आवाज

सुनील लाटा बैतूल एसडीओपी और प्रियंका करचाम होगी सारणी एसडीओपी

दीपक कुमार बरथे

मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने बैतूल के एसडीओपी पद की कमान पूर्व में जिले में पदस्थ रहे निरीक्षक सुनील लाटा को सौंपी है। बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते का तबादला हरदा कर दिया गया है।


गुरुवार को जारी की गई तबादला सूची में सारनी एसडीओपी का कार्यभार प्रियंका करचाम को सौंपा गया है जबकि सारनी में पदस्थ एसडीओपी रोशन जैन का तबादला भैरुंदा कर दिया गया है।


उप पुलिस अधीक्षक अजाक बैतूल शिखा भलावी का तबादला कर एसडीओपी गंजबासौदा पदस्थ कर दिया गया है। रतलाम में पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्माे को उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा बैतूल पदस्थ किया गया है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts