प्रदेश की आवाज

थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही-अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

दीपक कुमार बरथे


थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

जिला बैतूल में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के पालन में, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

थाना कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश गोलू उर्फ प्रवीण राठौर (उम्र 48 वर्ष, निवासी – पाढर) को एक अवैध देशी कट्टे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 15-16 जून 2025 की दरम्यानी रात, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लाल रंग की स्कॉर्पियो वाहन में अवैध हथियार लेकर रानीपुर रोड क्षेत्र में घूम रहा है।
सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल थाना कोतवाली बैतूल द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। टीम के पहुंचते ही संदिग्ध वाहन पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह बल व साक्षीगणों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वाहन की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा (अनुमानित कीमत ₹10,000) बरामद हुआ, जिसके संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। साथ ही, आरोपी की लाल रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो क्रमांक MP 48 C 4593 (अनुमानित कीमत ₹10 लाख) भी जब्त की गई।

कुल जप्त सामग्री:
• 01 देशी कट्टा – ₹10,000
• 01 स्कॉर्पियो कार – ₹10,00,000
कुल कीमत – ₹10,10,000

प्रकरण में थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 663/2025 अंतर्गत धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ प्रवीण राठौर के विरुद्ध पूर्व से ही लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, जुआ अधिनियम, सट्टा अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के कुल 13 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। वर्तमान में आरोपी से अवैध हथियार की आपूर्ति एवं स्रोत के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

कार्यवाही में शामिल टीम:

इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उनि राकेश सरयाम, प्रआर दीपक कटियार (677), प्रआर तरुण पटेल (64), प्रआर अरविंद (185), प्रआर शिवकुमार (369), आरक्षक नितिन (56), अनिल (83), रोहित एवं आरक्षक प्रदीप कहार (703) की विशेष भूमिका रही।

बैतूल पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाहियों को लगातार अंजाम दे रही है और आगे भी कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts