प्रदेश की आवाज

भैंसदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही:44 गौवंशों सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

भैंसदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 44 गौवंशों सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष

दिनांक: 21.04.2025

भैंसदेही, जिला बैतूल:
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा गौवंश तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भैंसदेही थाना प्रभारी को प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही के मार्गदर्शन में टीम गठित करते हुए भैंसदेही पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 44 गौवंशों के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो इन मवेशियों को महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

प्रकरण का विवरण
थाना प्रभारी भैंसदेही को मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार, 21 अप्रैल 2025 को ग्राम चिखलाजोड़ी से निरूँगी-डेडवाकुण्ड होते हुए अवैध रूप से बड़ी संख्या में गौवंशों को तस्करी करके महाराष्ट्र भेजा जा रहा था। इस सूचना के बाद, पुलिस टीम ने डेडवाकुण्ड क्षेत्र में जंगली रास्तों पर घेराबंदी की और सुबह होते ही तीन अलग-अलग समूहों में तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:

✅ जगन पिता पलसराम सूर्यवंशी, उम्र 32, निवासी ग्राम चिखलाजोड़ी, थाना भैंसदेही

✅ हीरा पिता बेडसिंह मसराम, उम्र 35, निवासी ग्राम बगदरी, थाना चिखलदरा, जिला अमरावती, महाराष्ट्र

✅ दिलीप पिता वासुदेव बदौड़े, उम्र 27, निवासी ग्राम चिखलाजोड़ी, थाना भैंसदेही

✅ विजय पिता किशोरीलाल जावरकर, उम्र 30, निवासी ग्राम चिखलाजोड़ी, थाना भैंसदेही

✅ हीरालाल पिता बालकराम जावरकर, उम्र 26, निवासी ग्राम लाम घाटी, थाना भैंसदेही

✅ बिसना पिता फूसा उइके, उम्र 25, निवासी ग्राम बगदरी, थाना चिखलदरा, जिला बैतूल

✅ गीता पति स्व. अनिल उईके, उम्र 35, निवासी ग्राम बगदरी, थाना चिखलदरा, जिला अमरावती, महाराष्ट्र

इन तस्करों को 44 गौवंशों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, दो अन्य आरोपी जगदीश बराहे और सलीम की गिरफ्तारी अभी बाकी है। सभी गौवंशों को सुरक्षित रूप से पूर्णा गौशाला भेज दिया गया है।

प्राथमिक विवरण:
प्रकरण संख्या: अपराध क्र. 173/25
धारा: 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 4, 6, 9 कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम, 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 49, 3(5) बी.एन.एस.

सराहनीय कार्य हेतु गठित पुलिस टीम:
निरीक्षक नीरज पाल, थाना प्रभारी, भैंसदेही, उपनिरीक्षक नितिन उईके, प्रधान आरक्षक संतोष मर्सकोले, आरक्षक मनोज इवने, आरक्षक सोनू सिंह

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts