सांस्कृतिक कार्यक्रम मे महिलाओं ने लिया भाग, पुरस्कार भी जीते




आमला। आमला नगर मे विधायक निवास सहकार्यालय मे समाजसेविका मंजू पंडाग्रे ने प्रतिवर्षानुसार आमला सारणी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के मार्गदर्शन मे सुहाग के प्रतीक पावन कार्यक्रम हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग पांँच सौ से अधिक सुहागन महिलाओं ने शामिल हों कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे महिलाओं ने लिया भाग
हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़कर सांस्कृतिक आयोजन मे भी अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें महिलाओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी समाजसेविका मंजू पंडाग्रे के द्वारा दिया गया। इस अवसर भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी शोभा देशमुख, ओमवती विश्वकर्मा, आरती पाटिल, सुरेखा वराठे, भारती झा, गीता पंडोले, श्रृद्धा मालवी, दीक्षा सुरजेकर, मीडिया प्रभारी सपना सोनी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां उपस्थित रही।