मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवँ सिवनी जिले के प्रभारी परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक पहुंचे सिवनी
कांग्रेस संगठन की बैठक में हुए शामिल
परासिया — मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्मानीय श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवँ सिवनी जिले के प्रभारी परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी श्री विवेक अवस्थी जी की उपस्थिति में आज जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना जी की अध्यक्षता में जिला काँग्रेस के सम्मानीय पदाधिकारियों,मोर्चा, संगठन,प्रकोष्ठ व विभाग के जिलाध्यक्ष एवँ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की अति आवश्यक बैठक हुई जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर सभा का शुभारंभ किया गया इसके उपराँत जिला काँग्रेस के प्रभारी गणों एवं नवनियुक्त प्रदेश काँग्रेस पदाधिकारी गणों को शाल श्रीफल माल्यार्पण से सम्मान किया गया। इसके उपरांत सत्ता से कांग्रेस की जो दूरी बनी हुई है उसमें विशेष चर्चा की गई। जनता को अपनी विचारधारा से अवगत कराने और नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्य के प्रति सजग किया गया राष्ट्र प्रेम से पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए और कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने हेतु गहन चर्चा की गई इंदिरा भवन सिवनी में आयोजित इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ व विभाग के जिलाध्यक्ष एवँ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो सहित समस्त काँग्रेस परिवार गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही,