प्रदेश की आवाज

गौरी बालापुरें पदम जिला स्तरीय एंटी रैंगिंग कमेटी सदस्य मनोनीत


बैतूल।कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की सदस्य,वरिष्ठ पत्रकार गौरी बालापुरे पदम को जिला स्तरीय एंटी रैगिंग कमेटी का सदस्य मनोनित किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय में रैगिंग की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को एंटी रैगिंग समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी तरह जेएच कॉलेज प्राचार्य, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, जिला जनसंपर्क अधिकारी, गैर शासकीय संगठन प्रतिनिधि श्रीमती गौरी बालापुरे पदम, प्रतिनिधि छात्र संगठन, विकासखंड के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय क्षेत्र के थाना प्रभारियों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। श्रीमती पदम गत 25 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है। उनके मनोनयन पर बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्यो सहित, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, सामाजिक संगठनों के सदस्यों, छात्र संगठनों ने शुभकामनाएं दी है। श्रीमती पदम ने मनोनयन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी एवं जे एच कॉलेज प्राचार्य का आभार माना।

news portal development company in india
marketmystique