प्रदेश की आवाज

27 जून को मोठार में होगा खाटू श्याम का विशाल भजन संध्या

मोठार में 27 जून को होगा बाबा खाटू श्याम का विशाल भजन संध्या कार्यक्रम


स्थान: मोठार | आयोजक: अखिल अजय सूर्यवंशी

मोठार —
27 जून को ग्राम मोठार में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिलेगा, जहाँ बाबा खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजक अखिल अजय सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि संध्या में जिले के प्रतिष्ठित भजन कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और आनंद से भर देंगी।

इस अवसर पर बाबा की मनोहारी झांकी, इत्र वर्षा, भव्य 56 भोग, एवं अन्य विशेष आयोजन भी किए जाएंगे, जो कार्यक्रम को एक दिव्य स्वरूप प्रदान करेंगे।

सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे समय पर पहुंचकर इस पावन आयोजन का लाभ लें एवं भक्ति रस में सराबोर हों।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts