प्रदेश की आवाज

प्रदेश को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

दीपक कुमार बरथे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।

एक्सप्रेस क्रमांक 20155/56 प्रतिदिन अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए चलेगी ।

बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. अम्बेडकर नगर – नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस रेल सेवा को और अधिक सुदृढ़ करते हुए आज माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री Om Birla जी, माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री बहन Savitri Thakur जी, इंदौर सांसद श्री Shankar Lalwani जी और राज्यसभा सांसद सुश्री Kavita Patidar जी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने नई ट्रेन सेवा का हरी झंडी (वर्चुअली) दिखाकर शुभारंभ किया।

एक्सप्रेस क्रमांक 20156 नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23.25 बजे चलेगी और 848 किलोमीटर का सफर लगभग 13 घंटे में तय कर कोटा, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर के रास्ते डॉ अंबेडकर नगर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी। एक्सप्रेस क्रमांक 20155 प्रतिदिन डॉ अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे चलकर सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यात्रियों को अधिक सुविधा और ट्रेनों के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से रेल मंत्रालय निरंतर कार्यरत है और मध्यप्रदेश सरकार राज्य में बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

news portal development company in india
marketmystique