प्रदेश की आवाज

जनसेवा कल्याण समिति को मिला अंतरराष्ट्रीय रक्तवीर सम्मान

दीपक कुमार बरथे

मध्यप्रदेश के आमला शहर में रक्तदान को लेकर एक अनूठी जागरूकता देखने को मिल रही है। यहां जब भी किसी को रक्त की आवश्यकता होती है, तो रक्तदाताओं से निवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि लोग स्वयं ही सहज भाव से आगे आकर रक्तदान करते हैं। इस जनजागरण का श्रेय आमला की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जनसेवा कल्याण समिति को जाता है, जो बीते कई वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य कर रही है।


जनसेवा कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों को कई बार राष्ट्रीय और प्रादेशिक मंचों से सराहा गया है। इस कड़ी में समिति को अंतरराष्ट्रीय रक्तवीर सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप, इटारसी एवं ऑल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स के संयुक्त तत्वावधान में इटारसी में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस समारोह में भारत के अलावा नेपाल और भूटान की सेवाभावी संस्थाएं भी शामिल हुईं।


जनसेवा कल्याण समिति के सदस्य राहुल धेण्डे और सागर चौहान ने बताया कि संस्था का धर्म और कर्म केवल सेवा है। समिति ने कभी भी सम्मान या प्रशंसा की लालसा में कोई कार्य नहीं किया, लेकिन जब किसी बड़े मंच से सेवा कार्यों को सराहना मिलती है, तो आत्मसंतोष मिलता है और लगता है कि जो परोपकार का संकल्प लिया गया था, उसमें हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।


समिति के सक्रिय सदस्य अमित यादव और नितिन ठाकुर ने बताया कि 6 अप्रैल, रामनवमी के पावन अवसर पर देश की नामचीन संस्थाओं की उपस्थिति में मिला यह सम्मान सिर्फ जनसेवा कल्याण समिति का नहीं, पूरे आमला नगर का सम्मान है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठित सम्मान जहां एक ओर गर्व का अनुभव कराते हैं, वहीं सेवा के प्रति जिम्मेदारी भी बढ़ाते हैं। हम आगे भी प्रयासरत रहेंगे कि सेवा और सहयोग का जो लक्ष्य समिति ने निर्धारित किया है, उसे निरंतर आगे बढ़ाया जाए।


अनिल सोनपुरे, भावेश मालवीय और शुभम खातरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसेवा कल्याण समिति ने अपनी सेवा यात्रा रक्तदान से शुरू की थी, जो आज घायलों की सहायता, पशु सेवा, जरूरतमंद परिवारों के सहयोग और अन्य परोपकारी कार्यों तक पहुंच चुकी है। संस्था ने आमला में सेवा की एक ऐसी परंपरा शुरू की है, जिसे अब शहरवासी अपनाने लगे हैं।


इटारसी में आयोजित इस सम्मान समारोह में नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में देशभर की अग्रणी रक्त सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।


समिति के सदस्य अनिल सोनी और राजा राठौर का कहना है कि जनसेवा कल्याण समिति हमेशा ऐसे कार्यों में सहभागी बनना चाहती है, जिससे समाज को लाभ मिले। संस्था पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ रक्तदान जागरूकता और सेवा कार्यों में लगी है। इसी सतत प्रयास का परिणाम है कि अब आमला को रक्तदान की राजधानी के रूप में जाना जाने लगा है।

सेवाभावी कार्यों और सामाजिक योगदान के लिए समिति को अब तक 6 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। जनसेवा कल्याण समिति का लक्ष्य समाज में सेवा की अलख को और अधिक विस्तार देना है।

news portal development company in india
marketmystique