प्रदेश की आवाज

सारणी पुलिस ने हत्या के आरोपियों को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

सारणी पुलिस ने हत्या के आरोपियों को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 16.03.2025 को रात्रि 10:30 बजे आरोपी सूरज उर्फ सुरेश उईके एवं करण सलाम, दोनों निवासी सारणी, शराब के नशे में राहुल उईके से गाली-गलौच कर मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए दीपक पंद्राम के साथ भी आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे दीपक पंद्राम को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। राहुल उईके और अन्य लोग दीपक पंद्राम को उपचार के लिए एमपीपीजीसीएल अस्पताल, सारणी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 167/25, धारा 115(2), 103, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सूरज उर्फ सुरेश पिता झूमा उईके (उम्र 19 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 10, सारणी
  2. करण पिता परसराम सलाम ( उम्र 21 वर्ष) निवासी दमुआ नाका के पास, सारणी

प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी:

थाना प्रभारी : निरीक्षक जयपाल इनवाती

उप निरीक्षक: आशीष कुमरे

प्रधान आरक्षक: विवेक यादव

आरक्षक : मोनू उईके, मोहित भाटी, जितेंद्र मोरे

news portal development company in india
marketmystique