प्रदेश की आवाज

ओवरब्रिज निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया


माननीय म•प्र• के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री डाॅ• मोहन यादव जी का बहुत बहुत धन्यावाद और भार


छिंदवाड़ा पाढुंरना लोकvसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री विवेक बंटी साहू जी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पुर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड, जी पाढुंरना भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संदीपभाऊ मोहोड जी तथा प्रदेश महीला मोर्चा मंत्री श्रीमती वैशाली ताई माहाले के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश सरकार ने पांढुर्णा अमरावती मार्ग स्थित रेल्वे क्रासिंग पर बनने वाला ओवरब्रिज निर्माण के लिए 2025-26 के बजट में 8000.00 लाख रूपए की राशि शामिल एवं पांढुर्णा राजोराकला महाराष्ट्र सीमा मार्ग के लिए 949.40 लाख रूपए की राशि शामिल किए जाने पर ,,आप सभी वरिष्ठ नेतागणों को बहुत बहुत धन्यवाद बहुत बहुत आभार,,पांढुरना जिले के विकास के गति लिए आपके अथक प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts