

होली पर्व पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई
शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देश
आमला। थाना बोरदेही में हुई शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी शेलेन्द्र बडोनिया ने होली पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में थाना प्रभारी राधेशयम वट्टी और नयाब तहसीलदार श्याम बहारी सिमेले भी उपस्थित थे।
होली पर्व का महत्व
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी शेलेन्द्र बड़ोनिया ने कहा कि होली पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार रंगों का त्यौहार है, जो प्रेम, सौहार्द और जीवन की खुशियों का प्रतीक है। होली पर्व के दौरान लोग रंगों से खेलते हैं, एक दूसरे को रंग लगाते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। इसे सुहार्दपूर्ण तरीके से मनाए।
होगी चपे चपे में पुलिस बल की तैनाती
बैठक में बोरदेही थाना प्रभारी राधेशयम वट्टी ने कहा कि होली पर्व के दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की हुड़दंगी को रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे होली पर्व को सुहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।
डीजे और रंग के नियम
होली पर्व के दौरान 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजेंगे। इसके अलावा, किसी को भी जबरदस्ती होली का रंग नहीं लगाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करें।