


कांति शिवा टाकीज में विवाद करने वाले आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 08-09.12.2024 की रात्रि में सारणी स्थित कांति शिवा टाकीज में पुष्पा 2 मूवी के शो के बाद पुराने विवाद को लेकर सन्दीप पिता कैलाश मालवीय (उम्र 24 वर्ष, निवासी ओल्ड F वार्ड क्रमांक 04, सारणी) के साथ चांद उर्फ सोहेल खान और बब्बू उर्फ इकरमा खान का आपसी विवाद हो गया।
विवाद के दौरान चांद उर्फ सोहेल खान ने चाकू निकालकर घटना को और गंभीर बनाने का प्रयास किया। हालांकि, वहां उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। आरोपी चांद उर्फ सोहेल खान को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 558/24
धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्रीमान निश्चल एन. झारिया ने इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और जिले के सभी थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने एवं विवाद की घटनाओं पर तत्काल कदम उठाने को कहा है।