प्रदेश की आवाज

फाइनल में पहुंची पीपी लीजेंड और डीसीए सीनियर के बीच आज फाइनल मुकाबला



बैतूल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन बैतूल के तत्वाधान में स्व. बुधराव देशमुख और स्व.ठाकुर चंद्रचूड़ सिंह किलेदार स्मृति में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कोठी बाजार में आयोजित स्मृति कप 2024 का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार 29 नवंबर को पीपी लीजेंड और डीसीए जूनियर के मध्य खेला गया।

डीसीए बी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैच ऑब्जर्वर अनिल दीक्षित ने बताया कि मैच में दोनों टीमों से परिचय बालाजी एसोसिएट के संदीप सोनी ने प्राप्त किया। तेजी से शुरुआत देने की कोशिश में डीसीए जूनियर की टीम लगातार विकेट गिराती रही और टीम 19.3 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई।

डीसीए की ओर से सबसे ज्यादा आयुष ने 27 रन बनाए जबकि विवेक ने 21 और दीपक रघुवंशी ने 18 रन बनाए। पीपी लीजेंड की ओर से राहुल ने चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए जबकि राज ने तीन और सौरभ ने दो विकेट लिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगेंद्र तोमर और रमन ठाकुर ने बताया कि 132 रनों का लक्ष्य पीपी लीजेंड ने 13 ओवरों में तीन विकेट पर प्राप्त कर लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह तोमर ने राहुल को दिया। दूसरा मैच डीसीए सीनियर और एलबीएस के मध्य खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए की टीम में भानु रघुवंशी टूर्नामेंट के दूसरे शतक वीर बने उन्होंने आउट होने के पूर्व 120 रन 58 गेंद पर 17 चौके और पांच छक्कों की मदद से बनाएं। डॉक्टर नितिन देशमुख और शैलेश गुबरेले ने बताया कि भानु के शतक के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका। भानु के बाद सर्वाधिक स्कोर 17 रन नवीन ने बनाए जबकि 15-15 रन आदर्श और मोहित झाबा ने बनाए, कुल 196 रन बने।

मोहित सिंह और हर्षित परसाई ने टीम की ओर से तीन-तीन विकेट लिए। संजय हुद्दार, शंकर चौकीकर ने बताया कि 197 रनों का पीछा करने उतरी एलबीएस की टीम ने पहला विकेट दूसरी ही बॉल पर रोक दिया। दूसरा विकेट 7 रन पर गिरा। तीसरे विकेट के लिए राहुल चंद्रोल और शाश्वत ने 71 रन जोड़े। राहुल 44 और शाश्वत 55 रन बना सके। ऐसे में मैच कभी डीसीए की ओर और कभी एलबीएस की ओर झुकता दिखता रहा। सभी दर्शक टकटकी लगाए मैच देखते रहे।

आखिरी गेंद पर टीम 192 रन ही बना सकी जबकि एलबीएस के 6 विकेट गिरे। डीसीए सीनियर 4 रनों से जीतकर फाइनल में पहुंची। सुधीर जैन ने बताया कि इस मैच में शतक वीर भानु रघुवंशी को अभिजर हुसैन द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

डीसीए कोच मोइज मंसूरी ने बताया कि आज 30 नवंबर दिन शनिवार को फाइनल मैच डीसीए सीनियर और पीपी लीजेंड के मध्य सुबह 11 बजे से खेला जाएगा।

news portal development company in india
marketmystique