सेमी फाइनल में पहुंची डीसीए सीनियर
बैतूल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कोठी बाजार में आयोजित स्मृति कप 2024 में बुधवार 27 नवंबर को डीसीए सीनियर और सिंसियर इटारसी के मध्य मैच खेला गया। टॉस वरिष्ठ पत्रकार सुनील द्विवेदी द्वारा किया गया।
टॉस जीतकर डीसीए के कप्तान मोइज मंसूरी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संगठन के सचिव व मैच ऑब्जर्वर अनिल दीक्षित ने बताया कि दोनों टीमों से परिचय बैतूल के वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह तोमर, नरेश शर्मा और रामप्रसाद सोनी (पूर्व खेल प्रशिक्षक 90 वर्ष) ने मैदान पर उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए 20 वे ओवर की आखिरी गेंद पर 202 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के टॉस स्कोरर, टीम की नैया पार लगाने वाले मनोज दहीकर रहे जिन्होंने 34 गेंद पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाएं। अनुराग और चिंकी यादव ने उनका भरपूर साथ निभाया। अनुराग ने 35 तथा चिंकी यादव ने 31 रन बनाए जबकि भानू ने 32 रन का योगदान टीम को दिया।
इटारसी की ओर से शुभम ने चार ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि दो-दो विकेट निखिल और निखिल जूनियर ने लिए। डॉ. नितिन देशमुख और जगेंद्र तोमर ने बताया कि 202 रनों का लक्ष्य हासिल करने में इटारसी की टीम ने लड़खड़ाती शुरुआत की। लगातार अंतराल में इटारसी के विकेट गिरते रहे और विकेट गिरने के दबाव में इटारसी टीम कभी उबर ही नहीं पाई और 16.01 ओवर में 82 रनों पर ऑल आउट हो गई।
आकाश यादव ने 15 रन खर्च कर चार विकेट लिए जबकि तीन विकेट आदित्य को मिले। एसोसिएशन के शैलेश गुबरेले और करण प्रजापति ने बताया कि इस तरह डीसीए की टीम 120 रनों से यह मैच जीतकर सेमी फाइनल में पहुंची। राज सिंह और शंकर चौकीकर ने बताया कि आज 28 नवंबर को आखिरी क्वार्टर फाइनल डीसीए बी और हरदा के मध्य खेला जाएगा। मैच के मैन ऑफ द मैच, पूरे मैच के टॉप स्कोरर मनोज दहीकर रहे। इन्हें संगठन के अध्यक्ष जगेंद्र तोमर, मनीष वरवड़े, अजय बारस्कर, राजू देशमुख, करण प्रजापति ने पुरस्कार दिया।