संस्था की मीडिया प्रभारी नईम मामू की जानकारी के अनुसार
गंजबासौदा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान शिव के अंश अवतार कलयुग के पालनहार जगत के कोतवाल श्री कालसेन भैरव बाबा का 1 अरब 95 करोड़ 64 लाख 32 हजार 4 सो 80 वा जन्मोत्सव गांधी चौक स्थित श्री कालसेन भैरव बाबा मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया
सुबह 9:00 बजे विशेष पूजन अभिषेक सुबह 10:00 श्री सत्यनारायण व्रत कथा हवन सुबह 11:00 श्री सुंदरकांड पाठ ब्राह्मणों द्वारा किया गया दोपहर 12:00 बजे भगवान श्री कालसेन भैरव बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बाबा के दरबार को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया था तत्पश्चात महा आरती महा आरती के बाद बाबा की सवारी आई बाबा ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद दिया दोपहर 2:00 बजे से कन्या भोज एवं भंडारा शुरू हुआ जो देर रात तक निरंतर जारी रहा दोपहर 3:00 बजे नगर का नाम रोशन करने वाले जनों का सम्मान किया रात्रि में 8:00 बजे 56 प्रकार का भोग लगा करके संध्या कालीन आरती हुई ढाक पार्टी द्वारा भैरव बाबा की गोटे एवं भजन मंडली द्वारा भजन शास्त्रीय संगीत मंडली द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किए गए बाबा के दरबार में विदिशा अशोकनगर गुना भिंड ग्वालियर इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र उपस्थित पड़ा ने जन्मोत्सव में सम्मिलित होकर के बाबा का आशीर्वाद लिया ।
उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी नईम मामू के द्वारा दी गई ।