प्रदेश की आवाज

छिन्दवाड़ा की बेटियों ने रचा इतिहास, स्टेट कुश्ती में हुआ चयन

संजय विश्वकर्मा

छिंदवाड़ा की बेटियां दुर्गा खुशी और हर्षिता का स्टेट कुश्ती में चयन होने पर संघ के पदाधिकारियों सहित शुभचिंतकों ने दी बधाई

छिंदवाड़ा / जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के संरक्षक व मीडिया प्रभारी एड देवेंद्र वर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि छिंदवाड़ा की बेटी दुर्गा सरेयाम हर्षिता व खुशी विश्वकर्मा पहलवान पिता राम पहलवान जो कि जिला एमेच्योर कुश्ती संघ छिंदवाड़ा की पहलवान हैं उन्होंने बालाघाट में आयोजित संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पी जी कॉलेज से 50 , 59,61 किलो भार वर्ग में प्रतिनिधित्व करते हुए कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करके छिंदवाड़ा का नाम रोशन किया है ।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी रामराव नागले इनके कोच सोनू दुबे के मार्गदर्शन में साहू सर व अमरवाड़ा हर्रई स्कूल की शिक्षिका के साथ विभिन्न खेल खेलने 22 बच्चे बालाघाट गये थे जिसमें पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा से दुर्गा हर्षिता व खुशी विश्वकर्मा भी कुश्ती खेलने गई थी इनका राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो कि रीवा में आयोजित 18 से 20 नवंबर तक होगी जिला एमेच्योर कुश्ती संघ व भारतीय शैली कुश्ती संघ छिंदवाड़ा के समस्त पदाधिकारी,व पहलवानों ने शुभकामनाएं दी है ।

छिंदवाड़ा की बेटी खुशी विश्वकर्मा का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन होने पर शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है !

नेशनल खिलाड़ी अज्जू पहलवान एवं उनकी टीम एमेच्योर कुश्ती संघ के संरक्षक एडवोकेट देवेंद्र वर्मा अध्यक्ष सोहन वाल्मीकि विधायक परासिया पटेल अखाड़ा के अध्यक्ष किशोर पटेल कोच कलशराम मर्सकोले कोच गोविंद इबनाती कोच सोनू दुबे कोच शकील पहलवान शिव श्रीबात्री कोच पटवा जी एडवोकेट श्याम यादव एडवोकेट मुकुल सोनी एडवोकेट हेमंत कौशल सचिव मयूर यादव एडवोकेट संजय चौकसे सहसचिव एडवोकेट हरीश बघेल सदस्य परसराम वर्मा राजेश गोहिया गणेश चौबे शिव वर्मा श्रीपाल सोलंकी रमेश अहिरवार विजय वाघमारे कपिल, मोहन,बबन शिवारे नितिन, सिद्दार्थ कराड़े जी उपसरपंच गुरैया सहित अन्य सदस्यों का समावेश है!

news portal development company in india
marketmystique