दिनांक 12.12.2024
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार गंज पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में सफलता प्राप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
फरियादी रिजवान पिता राहुब खान, निवासी आजाद वार्ड, बैतूल, ने दिनांक 16/09/24 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 48 एमआर 7904 है, उमरी जागीर दरगाह रोड से चोरी हो गई थी। इस पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 328/24 धारा 303(2) बीएनएस 2024 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाश के बाद, गंज पुलिस ने आरोपी आषुतोष पिता रामा टिकमे (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम केलापुर गंज) और दीपक पिता राजू सोनी (उम्र 21 वर्ष, निवासी खेडली थाना गंज) को चिन्हित किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल, जिसकी अनुमानित कीमत 1,00,000 रुपये है, बरामद कर विधिवत जब्त की।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 12/11/24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
मुख्य भूमिका
इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, प्रधान आरक्षक प्रकाश, प्रधान आरक्षक मयुर, आरक्षक अनिरूध्द, आरक्षक नरेन्द्र, एवं आरक्षक मंतराम की विशेष भूमिका रही।