संजय विश्वकर्मा छिन्दवाड़ा
छिंदवाड़ा: होलकर साइंस कॉलेज इंदौर में खेली जा रही राज्य स्तरीय बास्केटबाल महिला प्रतियोगिता मैं छिंदवाड़ा ने जबलपुर को 61 – 51अंक से पराजित कर इतिहास रच दिया, जब से छिंदवाड़ा परिक्षेत्र का गठन हुआ उसके बाद पहला अवसर है की छिंदवाड़ा बास्केटबॉल राज स्तरीय प्रतियोगिता में विजय हुआ हो यह सम्भव हुआ!
छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों मानसी पवार, कनक गौतम, पलक वाडिवा,अंजलि केने, कृतिका इंगले, उर्वशी पाल, दीपशिखा कहार अंकिता अहाके, निसवा अली श्रेया नेवारे मोक्षदा साहू, मुस्कान जायसवाल, टीम कोच राजेंद्र झझोट, व्यवस्थापक डॉ.अजय सिंह ठाकुर और टीम को रंटर प्रशिक्षण दे रही वैशाली वर्मा, प्रशांत भावरकर की मेहनत से ऐतिहासिक उपलब्धि पर पी जी महाविद्यालय प्राचार्य y k शर्मा, व कन्यामहाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अस्मिता गूंजे, प्रमोद झाडे, मनोहर ठाकरे, श्वेता सक्सेना, शिवानी राउत, मनीष बंडेवार, पवन यादव मुकेश उईके एवं सम्भाग के सभी अधिकारियों ने बधाई दी

