प्रदेश की आवाज

यहां पर होती हैं रावण देव पूजा, कई जगह आदिवासियों की आस्था का केंद्र माना जाता हैं रावण देव

यहां होती है रावण देव पूजा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला के परासिया ब्लॉक में उमरेठ तहसील के ग्राम चारगांव में आदिवासियों के आस्था का केंद्र रावण देव..

यहां आदिवासी लोग अपने पूर्वज पुरखा शक्ति मान कर शिव पिंडी के रूप में रावण देव की पूजा प्रति वर्ष दशहरा के अवसर में करते आ रहे हैं ..

उमरेठ में प्रतिवर्ष फागुन माह में मेघनाथ बाबा का विशाल मेला का आयोजन किया जाता है और इससे कुछ ही दूरी पर है रैनी धाम है जहां पर भी आदिवासियों का विशाल मेघनाथ बाबा मेला का आयोजन होता है।

रावणवाडा

परासिया के पास रावणवाडा नाम का गांव है जहां पर गांव के पास ऊंची पहाड़ी पर रावण देव विराजमान है यहां एक विशाल मंदिर भी है यहां गांव के बड़े बुजुर्ग लोग बताते है कि रावण देव का स्थान होने के कारण इस गांव का नाम ही
रावणवाडा पड़ा है

पातालकोट

कहा जाता हैं कि परासिया तहसील से लगभग 40 किमी की दूरी पर पतालकोट है जहां पर अहि रावण का अपना निवास स्थान होता था तब ही तो इसके आसपास के क्षेत्र में रावन और मेघनाथ जी के प्रतीक स्थल और देवस्थान मिलते हैं ऐसी आदिवासियों की मान्यता रही हैं..!!

संजय विश्वकर्मा

news portal development company in india
marketmystique