प्रदेश की आवाज

माचना एनीकेट में धूमधाम से हुआ मां दुर्गा का विसर्जन, डीजे की धुन पर थिरकें भक्तगण



बैतूल। नगर के विनोबा वार्ड स्थित श्री शिव मंदिर के प्रांगण में शिव शिवांस सेवा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष का शारदेय दुर्गा उत्सव 2024 बड़े धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा का भव्य शोभायात्रा के साथ माचना एनीकेट में विसर्जन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
श्री शिव मंदिर प्रांगण से शुरू हुई शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर ज्वारे उठाए और पूरे भक्ति भाव से मां दुर्गा की विदाई की शोभायात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा के दौरान वार्ड के भक्तगण डी.जे. की धुन पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। विशेषकर महिलाएं और बच्चे इस शोभायात्रा में पूरे जोश के साथ थिरकते नजर आए।
शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण था श्रद्धालुओं द्वारा किए गए तलवार और लाठियों का प्रदर्शन, जिसने पूरे वार्ड का ध्यान खींचा। श्रद्धालुओं ने हाथों में तलवारें लेकर मातारानी के सम्मान में इस प्रदर्शन को अंजाम दिया। पूरे वार्ड में घूमने के बाद शोभायात्रा माचना एनीकेट पहुंची, जहां विधिपूर्वक मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान वार्ड के विभिन्न चौक-चौराहों पर भक्तों के लिए खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया, जिसे सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से ग्रहण किया।
शिव शिवांस सेवा समिति के पवन साहू ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि के आयोजन में वार्ड के सभी युवाओं और भक्तों ने तन-मन-धन से भरपूर सहयोग दिया। समिति की ओर से उन्होंने इस सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि इस आयोजन ने पूरे वार्ड को एकता के सूत्र में बांध दिया है। विजयादशमी के इस पर्व पर नगर के माचना एनीकेट में मां दुर्गा के विसर्जन के साथ नवरात्रि का यह पावन पर्व संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा और उत्साह देखते ही बन रहा था।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts