प्रदेश की आवाज

विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने किए माता जी के दर्शन

किंजल पारधी ने गरबा डांस से वार्डवासियों का मन मोहा

बैतूल। नगर के विनोबा वार्ड स्थित श्री शिव मंदिर के प्रांगण में शिव शिवांस सेवा समिति के तत्वावधान में शारदेय दुर्गा उत्सव 2024 के अंतर्गत रोजाना महाआरती एवं अन्नप्रसाद (भण्डारा) करवाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मातारानी मां दुर्गाजी की महाआरती के बाद गरबा कार्यक्रम की शुरूवात की गई। गरबे कार्यक्रम में शीतल स्मार्ट सिटी की एक 10 साल की बिटिया किंजल पारधी ने सराहनीय गरबा डांस कर उपस्थित सभी श्रद्धालुजनों का मन मोह लिया। इस गरबे डांस की वहां मौजूद लोगों ने खूब सराहना की। बालिका को गरबे डांस पर नागरिक बैंक के सदस्य मनीष धोटे एवं सर्वेश दीक्षित द्वारा पुरस्कृत भी किया।
विधायक भी पहुंचे मां दुर्गा जी के दर्शन करने
गरबा कार्यक्रम के दौरान शिव मंदिर प्रांगण में विराजी मातारानी के दर्शन करने हेतु बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं बैतूल नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष अतीत पंवार, वार्ड के पूर्व पार्षद शशीकांत पिंटू महाले भी पहुंचे। अतिथिद्वयों ने मातारानी के दर्शन कर आयोजित हुए गरबा कार्यक्रम को सराहा। इस दौरान शिव शिवांस सेवा समिति के पवन साहू ने विधायक हेमंत खंडेलवाल को तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल वार्ड के पूर्व पार्षद शशीकांत पिंटू महाले के साथ श्री लीलादेव बाबा मंदिर दर्शन करने दोपहिया वाहन से निकले, जहां पर भी बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts