प्रदेश की आवाज

खाटू श्याम की ज्योत से रोशन हुआ भीमपुर,3 हजार से अधिक श्याम प्रेमी हुए शामिल


जयपुर की कृपा पटेल और उज्जैन की दिशा जैन की प्रस्तुति से झूमा भीमपुर

बैतूल। नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड भीमपुर द्वारा खाटू श्याम जी की कीर्तन ज्योत का भव्य आयोजन बस स्टैंड पर किया गया। इस धार्मिक आयोजन में करीब 3 हजार से अधिक श्याम प्रेमी श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे पूरा भीमपुर खाटू श्याम के भक्ति रस में डूब गया।
आयोजन की सबसे बड़ी खासियत जयपुर, राजस्थान की मशहूर गायिका सुश्री कृपा पटेल, महाकाल की नगरी उज्जैन से आई गायिका दिशा जैन, और बैतूल जिले के गायक सुमित महतकार के मधुर कीर्तन थे, जिन्होंने पूरे भीमपुर में भक्ति का वातावरण बना दिया। सुश्री कृपा पटेल ने अपनी गायिकी से श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं दिशा जैन की भक्तिमय प्रस्तुति ने भक्तों के दिलों में खाटू श्याम की भक्ति की ज्योत जला दी। सुमित महतकार की आवाज ने भी भक्तों के बीच उत्साह और उल्लास भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन और ज्योत प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद सुमित महतकार की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्याम प्रेमी पूरे समय भक्ति में लीन रहे और हर कीर्तन पर जयकारे लगाते रहे। कीर्तन के दौरान उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में खाटू श्याम की जय के नारे लगाए और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया और नव दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं और कलाकारों का धन्यवाद किया।

news portal development company in india
marketmystique