प्रदेश की आवाज

बीजासनी मंदिर में उमडा भक्तों का सैलाब


9 दिनों की अखंड ज्योत का आंकड़ा पहुंचा 451 के पार


आरडी पब्लिक स्कूल की संचालिका श्रीमती ऋतु हेमंत खंडेलवाल ने मंत्रोच्चार के साथ किया प्रथम ज्योत का पूजन एवं प्रज्वलन


बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा एवं पार्षद विकास प्रधान भी पूजन में हुए शामिल


प्रतिदिन शाम 7.30 पर होगी महाआरती, वितरित होगा महाप्रसाद

बैतूल। बैतूल गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर में आज पूरे विधि विधान के साथ सर्वप्रथम गौरी गणेश एवं गुरु पूजन के उपरांत मंत्रोच्चार से 451 से अधिक ज्योत प्रज्वलित की गई। शक्ति की आराधना के इस पावन पर्व के शुभारंभ में एकम के दिन ही बीजासनी मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था एवं भक्ति अपने चरम पर देखने को मिली। पूजन के इस कार्यक्रम में आरडी पब्लिक स्कूल की संचालिका एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल की अर्धांगनी श्रीमती ऋतु खंडेलवाल ने प्रमुख रूप से भाग लेते हुए मंत्रोच्चार के साथ पृथ्वी पूजन, गणेश पूजन, गौरी गणेश पूजन, स्वतिवाचन किया एवम प्रथम ज्योत प्रज्वलित की। ज्योत प्रज्वलित करने के पश्चात उन्होंने बीजासनी माता का पूजन कर उन्हे भेंट चुनरी एवं प्रसाद अर्पित किया एवं गर्भ स्थल पर विराजित माता के चरणों में विनती कर क्षमा प्रार्थना भी की। इस दौरान पूरे कार्यक्रम में उनके साथ बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा एवं पार्षद विकास प्रधान उपस्थित रहे तथा पूजा अर्चना में सम्मिलित रहे। आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु जिन्होंने अपने नाम से ज्योत रखवाई है पूजन के इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं अखंड दीप प्रज्वलन के उपरांत कुल देवता, कुलदेवी, इष्ट देवता, इष्टदेवी, नवग्रह, नवदुर्गा, षोडश मात्रिका, चौसठ योगिनी देवियां, सप्तमात्रिका माता सप्तघ्रत माताएं, सर्वपित्र, ग्रामदेवता के साथ साथ शिवपरिवार, लक्ष्मीनारायण भगवान, ब्रह्माजी, सावित्री माता, गायत्री माता, भुवनेश्वरी माता, हनुमानजी एवम कालभैरो देवता सबके आव्हान एवम पूजन में सम्मिलित हुए एवं सुख समृद्धि एवं संकटों से मुक्ति की प्रार्थना करते हुए मनोकामना की अर्जी लगाई। मंदिर के संस्थापक एवं समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अतिथि के रूप में शामिल श्रीमती ऋतु खंडेलवाल, विकास मिश्रा एवं विकास प्रधान का माता की चुनरी भेंट कर सम्मान किया। मंदिर समिति की ओर से उन्होंने समस्त धर्मप्रेमियों से प्रतिदिन शाम 7.30 पर होने वाली महाआरती में सम्मिलित होने की अपील की है तथा एकम के इस विशाल ज्योत प्रज्जवलन के कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया है।

news portal development company in india
marketmystique