प्रदेश की आवाज

पीडित मानवता की सेवा भाजपा का लक्ष्य – सांसद विवेक बंटी साहू

अमरवाड़ा-
सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में १०० निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन की श्रृंखला में आज अमरवाड़ा नगर भाजपा मंडल द्वारा बारात घर में शिविर आयोजित किया गया ।
अमरवाड़ा स्वास्थ्य शिविर में ५०० से अधिक मरिजो ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराया ।शिविर को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम व्यक्ति की सेवा के मार्ग पर चलती है । हमारी राजनीति का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा है । सांसद एवम् विधायक द्वारा लोगो की समस्याओं का मौके पर निराकरण कराया गया और शिविर का निरीक्षण किया ।कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र पटेल एवम् आभार दीपक नेमा ने किया ।आयोजित कार्यक्रम को
सांसद विवेक बंटी साहू विधायक राजा कमलेश शाह भाजपा ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर ज़िला महामंत्री परमजीत सिंह विज विजय झाझरी डॉ कृष्ण हरजानी प्रभुनारायण नेमा देवेंद्र जैन नविता चौरसिया नितिन तिवारी दीपक नेमा शैलेंद्र पटेल विनोद चंद्रवंशी संतोष पटेल सभापति संजू सूर्यवंशी विनोद साहू अर्पित श्रीवास्तव बीके साहू संतोष नेमा निलेश साहू सुरेश साहू बसंत साहू धनपाल शाह राघवेंद्र राय कृष्णा वर्मा सुरेश सनोदिया सहित भाजपा नेता एवम् जनप्रतिनिधि एसडीएम हेमकरण धुर्वे बीएमओ डॉ करुष ठाकुर उपस्थित रहे ।

अमरवाड़ा से शरद सेन की रिपोर्ट

news portal development company in india
marketmystique