भोपाल – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में सोमवार 23 सितंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहा पर बिहार में दलितों पर हुए अत्याचार की घटना उनके घरों को जलाने की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा। तथा राष्ट्रपति महोदय से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति की मांग की जाएगी।
विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी मुकेश बंसल ने बताया कि बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में विभाग के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।