प्रदेश की आवाज

ऋषि पंचमी पर्व के अवसर पर हुआ आयोजन

अमरवाड़ा की तहसील हर्रई के ग्राम पंचायत सुरलाखापा में नाग सेला का आयोजन किया गया

ऋषि पंचमी पर्व के तत्वावधान में हुआ आयोजन पारंपरिक तरीके से मनाया गया पर्व

शाम को विधिवत पूजन अर्चना के बाद किया गया समापन

आपको बता दें कि अमरवाड़ा की हर्रई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरलाखापा मे ऋषि पंचमी के अवसर पर नाग सेला का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के कलाकारों ने पारंपरिक तरीके से नृत्य करते हुए लोगों का मन मोहा । कलाकारों का नृत्य देखने के लिए ग्राम तथा आसपास के लोग एकत्रित हुए और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया ।

आपको जानकारी दे कि प्रतिवर्ष ऋण पंचमी के अवसर पर इस नाग सेला पर्व को मनाते हुए चले आ रहे है । और ग्रामीण तथा आसपास के लोग इसे देखने सुरलाखापा पहुंचते हैं

इस अवसर पर ग्राम सुरलाखापा के सरपंच उनके साथ पूर्व सरपंच डांसी भलावी चमन कुरैशी गणेश राय हरिशंकर दरिया कप के सभी गणमान्य नागरिक पूर्व सरपंच ओम भलावी बाबा पटेल उनके साथी ग्राम पंचायत सैजवाडा की मंडली एवं सरपंच सचिव सभी साथी गण सुरलाखापा पहुंचे

news portal development company in india
marketmystique