वेकोलि प्रबंधन ठेका मजदूरों की हडताल का भुगत रहा खामियाजा
परासिया :- पेंच कोयला क्षेत्र की उरधन कोयला खदान में मौजूद कोयल का भंडार धीरे-धीरे सुलग रहा है प्रबंधन इसे भाप बता रहा है और स्वत : ही इसके बुझने की राह तक रहा है । वहीं स्थानीय लोगों का दावा है , कि कोयला अंदर ही अंदर दहक रहा है ।
बीते कुछ सप्ताह से पेंच कोयला क्षेत्र में कोयला उत्पादन का कार्य बुरी तरह प्रभावित है । इसके पीछे ठेका मजदूरों के द्वारा की जा रही हड़ताल विरोध प्रदर्शन को कारण बताया जा रहा है । जिससे वेकोलि प्रबंधन की कोयला उत्पादन को लेकर चिंताएं बढ़ी हुई हैं । वहीं अब पिछले दो दिनों से उरधन कोयला खदान में रखा कोयले का स्टॉक सुलगने लगा है । जिससे प्रबंधन की चिंताएं और बढ़ गई है पर इस सुलगते कोयले को बुझाने के लिए कोयला प्रबंधन में अभी तक कोई विशेष कदम नहीं उठाए हैं ।प्रबंधन के कुछ अधिकारियों का कहना है , कि कोयले के स्टॉक के अंदर गर्माहट होती है और बारिश होने के बाद गर्माहट की वजह से पानी भाप बनकर उड़ता दिखाई देता है । जिससे दूर से देखने वालों को लगता है , कि कोयला सुलग रहा है । वहीं स्थानीय लोग यह दावा कर रहे हैं , कि यह वाष्प नहीं बल्कि अंदर ही अंदर कोयला सुलग रहा है । बहरहाल कोयले के स्टॉक में आग लगना कोई नई बात नहीं है । कई बार कोयले में लगी आग कंपनी को नुकसान पहुंचती तो कुछ लोगों को फायदा भी पहुंचती है । देखना यह है , कि प्रबंधन इस सुलगते कोयले को बुझाने के लिए कितने प्रयास करता है ।