आमला पुलिस द्वारा किया बडी चोरी का खुलासा
थाना आमला अंतर्गत चौकी बोडखी में फरियादी लोकेश गढेकर निवासी अंधारिया ने 14/07/24 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 13/07/2024 को सुबह 11.00 बजे घर पर ताला लगाकर खेत मे धान लगाने चले गये थे शाम करीबन 6.00 बजे वापस आये तो घर ताला टुटा था तथा सोने चाँदी के जेवरात कीमती लगभग 3 लाख रूपये के सोने चादी के जेवरात नही थे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गये है। जिस पर थाना आमला मे अप० क्र. 392/2024 धारा 331(3),305 BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरियादी के मोबाईल नम्बर की सीडीआर का अवलोकन व घटना स्थल पर उपस्थित साक्ष्य से संदेही कपिल पिता सहदेव महाले निवासी ग्राम सेहरा थाना बैतूल बाजार से चोरी के संबंध मे पूछताछ किया गया जिसके द्वारा फरियादी की पत्नि ललिता के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकर किया । आरोपी कपिल महाले व आरोपिया महिला के कब्जे से 1 सोने का हार, 2 मंगलसुत्र , 2 जोड कान के बाली , 3 सोने की अंगुठी , 2 चाँदी की पायल, 8 नग सोने की कुल कीमती 5 लाख 50 हजार का मशरूका बरामद किया गया । उक्त मामले का मशरूका व अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने मे निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना, उनि नितिन पटेल, सउनि गंभीर सिंह रघुवंशी, प्रआर. 210 विकास वर्मा , प्रआर.555 संतोष मालवीय , आर. 641 पलक सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही