पौधे रोपण कर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।
जुन्नारदेव:-ग्राम कन्हान वनग्राम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चयनित नवांकुर संस्था कन्हान वनग्राम परिवर्तित (दृष्टि सामाजिक विकास एवं कल्याण संस्था कन्हान वनग्राम के द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन जी एवं ब्लाक समन्वयक जुन्नारदेव श्री संजय कुमार बामने जी के मार्गदर्शन में खुमकाल सेक्टर 01 अंतर्गत ग्राम कन्हान वनग्राम में ” ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चयनित नवांकुर संस्था (दृष्टि सामाजिक विकास एवं कल्याण संस्था कन्हानवनग्राम) अध्यक्ष बुनेश राजबैठे की उपस्थिति में रक्षाबंधन के अवसर धार्मिक स्थल शिव भोले मंदिर प्रांगण में पौधों का पूजन अर्चन कर आम और बरगद पेड़ लगाया गया साथ ही पौधे को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया और उपस्थित सदस्यों ने भी हर संभव पर्यावरण को सुरक्षित रखने का दायित्व लिया। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चयनित नवांकुर संस्था परिवर्तित (दृष्टि सामाजिक विकास एवं कल्याण संस्था कन्हानवनग्राम) अध्यक्ष बुनेश राजबैठे, रविकांत उईके, वार्ड पंच श्रीमती कल्लोबाई राजबैठे, दीपक पंद्राम, भगरसिंग राजभोपा, रवि यदुवंशी,दिनेश राजबैठे, लखन शीलू , सुनील शीलू आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।

