प्रदेश की आवाज

कोलकाता में हुई विभत्स घटना के विरोध में एनएसयूआई ने निकाला कैंडल मार्च , दोषियों के लिए फांसी की मांग

कोलकाता में हुई विभत्स घटना के विरोध में एनएसयूआई ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के लिए फांसी की मांग

बैतूल। जिला मुख्यालय में एनएसयूआई द्वारा कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुई विभत्स घटना और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष अमन खान ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष जैद खान की उपस्थिति रही।
जिलाध्यक्ष जैद खान ने घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि इस क्रूर कृत्य ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, और हम सभी इससे शर्मसार हैं। उन्होंने भारत सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की ताकि ऐसे अपराधियों के मन में भय पैदा हो सके।
कैंडल मार्च में जिला उपाध्यक्ष निलेश धुर्वे, जिला प्रवक्ता नितिन बिश्वास, शाहिद खान, फैजान खान, राहुल स्टिफन, जतिन पिपरादे, शेख आकिब, संदीप सिरसाम, दीपक, रहमान, विनय यादव, गौरव पंडोले, जुनैद अली आदि ने भी हिस्सा लिया और अपनी आवाज़ बुलंद की।

news portal development company in india
marketmystique