प्रदेश की आवाज

कोतवाली पुलिस ने पल्सर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार

दीपक कुमार बरथे

कोतवाली पुलिस ने पल्सर मोटर सायकल चोरों को किया गिरफ्तार

चोरी गई मोटर सायकल कीमती ₹82,000/- बरामद

बैतूल – पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में बढ़ते संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

घटना का विवरण:
दिनांक 12.06.2025 को फरियादी गौरव पिता मुरलीश्याम नागले, उम्र 25 वर्ष, निवासी भीमनगर बडोरा, थाना कोतवाली बैतूल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी पल्सर मोटरसायकल (क्र. MP 48 ZE 3385) को ग्राम जाखली स्थित सुनिल कुमरे के खेत से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 651/25 धारा 305-B भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच एवं गिरफ्तारी:
कोतवाली पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ एवं शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर मोटर सायकल चला रहे हैं तथा उसे बेचने की फिराक में हैं।

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा पूछताछ में उन्होंने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. राजकुमार उर्फ कंटर पिता जगदीश यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम रावनवाड़ी
  2. विजय उर्फ डंपर पिता संतोष यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम रावनवाड़ी

जप्त मशरूका:
पल्सर मोटर सायकल क्र. MP 48 ZE 3385, अनुमानित कीमत ₹82,000/

उक्त दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका:

निरीक्षक रविकांत डेहरिया
उप निरीक्षक बसंत अहके
सहायक उप निरीक्षक जगदीश रैकवार, आरक्षक 102 दिनेश धुर्वे, सैनिक ईश्वर सिंह

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts