प्रदेश की आवाज

अधिवक्ताओं की सुविधाओं के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर हाईकोर्ट परिसर में लायर्स चैंबर एवं मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में हाईकोर्ट परिसर जबलपुर में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में जबलपुर हाई कोर्ट परिसर में उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की उपस्थिति में लायर्स चैंबर एवं मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समस्त अधिवक्तागणों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आमजन को न्याय दिलाने से लेकर लोकहित के मुद्दों पर आगे बढ़ने वाले अधिवक्ता लोकतंत्र के प्रहरी और समाज के गौरव हैं। अधिवक्तागणों की सुविधा के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है।

इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माननीय न्यायामूर्ति श्री सूर्यकांत जी, माननीय न्यायमूर्ति श्री जेके माहेश्वरी जी, माननीय न्यायमूर्ति श्री एससी शर्मा जी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार कैत जी, उच्च न्यायालय के एडमिनिस्ट्रेटिव जज श्री संजीव सचदेवा जी एवं एडवोकेट जनरल श्री प्रशांत सिंह जी सहित गणमान्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

news portal development company in india
marketmystique