प्रदेश की आवाज

केंद्रीय विद्यालय आमला में शिक्षक दिवस प्रेरक संदेश के साथ मनाया


पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से बनाया।कार्यक्रम में आज कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं ने शिक्षक बनकर कक्षाओं में जाकर पढ़ाया।विभिन्न परिधानों में शिक्षक शिक्षिकाओं के रूप में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।इस अवसर पर छात्रों की विषयवार अभिरुचि के संदर्भ में सामूहिक चर्चा भी हुई।साथ ही ज्ञानवर्धक और मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षको का सम्मान भी किया।शिक्षको को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।शिक्षक भी छात्र छात्राओं के स्नेह से अभिभूत हुए।
शिक्षको ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा की शिक्षा समाज में गरीबी,अशिक्षा,अज्ञानता अंधविश्वास और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है।शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ स्थान पर प्रतिष्ठित करता है।प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने कहा की बच्चे शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार पाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।शिक्षक इस ज्ञान यात्रा में मार्गदर्शक के रूप में पथ प्रदर्शित करते है।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में प्राचार्य मदन मोहन कटियार, रेखा पठा रिया पूर्व प्रधान पाठिका, ज्योति परमार, शिंटू बलदेवा,कृष्ण कुमार साहू,रूपेश चौधरी,सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाए ओर छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts