नवीन विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में भविष्य संवारने पर दिया मार्गदर्शन
श्री बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में नव प्रवेशित छात्रों के लिए 16 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ,
बैतूल। श्री बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज, आठवां मिल, बैतूल में नव नामांकित छात्रों के लिए 16 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ 2 सितंबर को हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ कॉलेज के डायरेक्टर वी. के. पांडे, प्राचार्य डॉ. पी. जे. शाह, एकेडमिक डीन प्रो. भावेश खासदेव, सिप कोऑर्डिनेटर प्रो. वी. के. मालवी, और समस्त विभागों के अध्यक्षों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से किया गया। सरस्वती वंदना का गायन सीनियर छात्रा आर्या गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के डायरेक्टर और प्राचार्य का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके बाद डायरेक्टर वी. के. पांडे ने छात्र-छात्राओं को उनके आगामी शैक्षणिक वर्ष और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तकनीकी क्षेत्र में अपने भविष्य को निखारने के लिए आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. जे. शाह ने भी अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की उपलब्धियों और तकनीकी क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। सिप कोऑर्डिनेटर प्रो. वी. के. मालवी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव नामांकित छात्रों को महाविद्यालय और इंजीनियरिंग शिक्षा के माहौल से परिचित कराना है। द्वितीय सत्र में प्रथम वर्ष के प्राध्यापकों का परिचय कराया गया और छात्रों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की एंकरिंग प्रो. अनिरुद्ध धारूडकर और प्रो. रिशु डांगी ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. हेमंत गावंडे, प्रो. धीरेंद्र देवडे, प्रो. नितेश बर्डे, प्रो. पंकज सिंह सिसोदिया, कल्चरल इंचार्ज ललित आर्य, एनएसएस ऑर्डिनेटर नीलेश मिश्रा, और अन्य सभी प्राध्यापकगण एवं सीनियर स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया यह 16 दिवसीय कार्यक्रम नव नामांकित छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे महाविद्यालय के माहौल में ढल सकें और अपने तकनीकी शिक्षा के सफर की एक सशक्त नींव रख सकें।