अब महीने के 10 दिन जेल में प्रशिक्षण देगा गायत्री परिवार
शासन और गायत्री परिवार मिलकर करेंगे प्रयास
बैतूल बाजार। मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के उद्देश्य को लेकर समर्पित अखिल विश्व गायत्री परिवार अब जेलों में जाकर धर्म संस्कृति का पाठ पढ़ाकर साधक तैयार करेंगे। ये बात गायत्री परिवार के उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवीय ने जिला समन्वय समिति की विचार गोष्ठी में कही। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार और अखिल विश्व गायत्री परिवार मिलकर जेलों में किसी कारण से बंद लोगो को सत्मार्ग पर चलने के प्रेरणा देंगे। इस हेतु सारे प्रदेश में प्रशिक्षक तैयार किये जा रहे हैं।
विचार गोष्ठी में आमला, शाहपुर, मुलताई, पट्टन, चिचोली, बैतूल आदि तहसीलो के समन्वयकों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला नारी जागरण प्रभारी श्रीमती निर्मला चौधरी ने कहा कि हर तहसील में नव दम्पत्ति शिविर में आयोजित कर संस्कारवान पीढ़ी गढ़ने और भारत को विश्वगुरु बनाने की ओर एक कदम बढ़ाया जाएगा। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी गुलाबराव चिल्हाटे ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 35 हजार बच्चो को शामिल करने का लक्ष्य है। जिला कार्यक्रम प्रभारी धनराज धोटे ने शहरी स्तर पर छोटे छोटे कार्यक्रमो में प्रज्ञापुराण कथा के आयोजन की बात रखी। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने कहा कि गुरुदेव ने सभी निष्ठावान परिजनों को छाँट छाँट कर परिवार में शामिल किया है। सभी परिजनों को अपनी निष्ठा बरकरार रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक रविशंकर पारखे ने किया। व आभार प्रदर्शन अजय पवार ने किया। गोष्ठी में एस पी डडोरे, नीलेश मालवीय, नर्मदा सोलंकी, सुरेश पांसे, बबलेश पोटफोड़े, ऊदल पवार, मोहन गाठिया, भीमराव भोपते, जितेंद्र सोनी, सरला सोनी, लक्ष्मण गल्फट, आशीष कोकने, योगेश सराटकर, आदि उपस्थित हुए। गोष्ठी को सफल बनाने में नरेंद्र विजयकर, अनूप वर्मा, रोशन विश्वकर्मा, विजय पानकर, अजय पवार आदि का सहयोग रहा।
Recent Posts
बोरदेही के हरन्या में कुल्हाड़ी से 2 लोगों पर प्राणघातक हमला, मेहरा समाज ने सौंपा ज्ञापन
January 14, 2025
No Comments
भारतीय जनता पार्टी ने जारी की 18 जिलाध्यक्षों की सूची
January 13, 2025
No Comments
जिला कुश्ती संघ ने कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी दी
January 13, 2025
No Comments
सांसद विवेक बंटी साहू ने भवन के लिए दस लाख देने की घोषणा की
January 13, 2025
No Comments
थाना बैतूल बाजार पुलिस द्बारा सूदखोरी के खिलाफ बडी कार्यवाही
January 13, 2025
No Comments